Pages

संसार में भू भाग के आधार पर होता है राशियों का भेद

आज हम बात करते है संसार में भू भाग के आधार पर होता है राशियों का भेद आप ने देख होगा की प्राय चलन में दो राशी यो का प्रयोग किया जाता है एक चन्द्र राशी दूसरी होती है सूर्य राशी लेकिन सभी जगह एक राशी से फल कथन कर देना उचित नहीं है ज्योतिष के मूल ग्रंथो और प्राचीन ऋषि मुनियों ने भी इस विषय बहुत स्पष्ट रूप से अपने अपने मत दिए है
इस तरह के मत सार्ष्टि खंड में पढने को मिल जाता है जो प्राचीन मूल ग्रन्थ है मानव जीवन में सम्बन्ध में राशी का फल देने वाले केवल चार ही ग्रह है जो की स्थानभेद के अनुसार अलग अलग फल देते है
यथा शश भूतो अर्थात चंद्रमा -केतुश्च्य जयंता -अर्थात गुरु भतिभर ज्योतिश्ताम अर्थात शुक्र -और सर्वत्र जिस से लग्न निर्धारित होता है वह त्र्लोक्य दीपो अर्थत रवि सूर्य शेष ग्रहों का प्रभाव भी राशी के अनुरूप होता है लेकिन इनका प्रभाव इसे सथानो जड़ जंगम और स्थावर के आलावा और किसी का वाश नहीं हो यही कारन है की आज भी पाश्चात्य देशो में सूर्य राशी को प्रधानता दी जाती है और जो चन्द्र प्रधान राशी के निवाशी है उन को चन्द्र राशी से ही फल कथन करना सही होगा -जहा पर सूर्य का प्रभाव हो वहा सूर्य राशी से फल कथन करना जरुरी होता है और जहा पर चन्द्र राशी प्रधान हो वहा चन्द्र राशी फल कथन करना उचित होता ही लग्न से फल कथन की एक ही प्द्त्ति है लेकिन गोचर के लिए जातक जिस समय जहा पर हो उसी ग्रह से फल कथन अनिवार्य है यदि व्यक्ति भारत में पैदा हुआ है और रोम रह रहा है तो शुक्र राशी की प्रधानता वहा चलेगी गोचर फल कथन के लिए यदि यही स्तिथि अमेरिका आदि में है वहा पर सूर्य राशी प्रधान है अथ वहा पर सूर्य राशी किप्र्धनाता होगी गोचर फल कथन के लिए
अर्थात भूमि का पूर्व व् पश्चिम भाग सूर्य के प्रभाव में
पश्चिम का व् उत्तर के बिच का भाग शुक्र के प्र्भाप्र्भ्व में
उत्तर का भाग गुरु में दक्षिण का भाग चन्द्र के प्रभाव में आता है
वास्तव में हमारे ऋषि मुनि नि संदेह उच्च श्रेणी के वैज्ञानिक व् भू गोल शास्त्री थे
पंडित ध्यान चन्द्र कुश ज्योतिषचार्य
सम्पर्क -९३१९४००७२१

Share this:

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment