Pages

सिंह लग्न में रत्नों की धारण करने की विधि

आज बात करेगे सिंह लग्न में रत्नों की धारण करने की विधि
माणिक्य ----सब से पहले बात करते है सिंह में सूर्य लग्नेश है इस लग्न वालो के लिए माणिक्य बहुत ही शुभ रत्न है आप पूर्ण जीवन भर रत्न धारण कर सकते है शत्रु पक्ष जो करवाई आप विरुद्ध करेगा वह कभी सफल नहीं होता है मानसिक संतुलन को बनाये रखने के लिए माणिक्य धारण करे
मोती ----इस के बाद बात करते है मोती की १२वे भाव का स्वामी चन्द्र होता है मोती धारण करना आप के लिए उचित नहीं है यदि चन्द्र १२वे भाव में ही स्तिथ हो तो महादशा के अंदर मोती धारण किया जा सकता है
मूंगा -----इस लग्न में मंगल चतुर्थ और नवं का स्वामी होता है यह कारक ग्रह माना जाता है इस के धारण करने से मानसिक शांति भूमि लाभ धन लाभ माता का सुख भवन आदि का लाभ भाग्य की उन्न्न्ती होती है मूंगा धारण करे
पन्ना -------सिंह लग्न के लिए बुध एकादश धन का स्वामी होयता है महादशा में बुध की स्तिथि देखकर ही धारण करे वरना बचे
पुखराज -----सिंह लग्न में गुरु पंचम त्रिकोण और ८वे भाव का स्वामी होता है सिंह लग्न के लिए गुरु शुभ है पुखराज धारण किया जा सकते है यदि आप माणिक्य के साथ पहने तो और अच्छे परिणाम आप को मिल सकते है महादशा आदि में तो विशेष रूप से पुखराज धारण करे अत्यधिक लाभ होता है
हीरा -------सिंह लग्न के लिए शुक्र ३रे व् दशवे भाव का स्वामी शुक्र होता है यह इस लग्न के लिए शुभ ग्रह नहीं माना जाता है हीरा धारण करना श्रेयकर नहीं रहेगा
नीलम ------सिंह लग्न के लिए शनि शुभ स्थानों का स्वामी नहीं बनता है और लग्नेश सूर्य का शत्रु भी बनता है इस लिए नीलम धारण करना उचित नहीं है
अधिक जानकारी के लिए आप हम से सम्पर्क करे
पंडित ध्यान चन्द्र कुश ज्योतिषाचार्य
१५ फ उपरी मंजिल पालिका बाजार
अंसारी रोड -------मुज़फ्फेर नगर
सम्पर्क सूत्र --------९३१९४००७२१

Share this:

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment