Pages

वर्ष लग्न में रत्न धारण


आज हम बात करते है वर्ष लग्न की
वर्ष लग्न में शुक्र सब से खास ग्रहहै अत इस लग्न वालो को शुक्र से सम्बन्धित रत्न हीरा धारण किया जा सकता है उस के लिए कुछ नियम लागू है
हीरा पहनने से आप अनेक प्रकार के सुख वैभव आदि की प्राप्ति होती है
पन्ना -वर्ष लग्न के लिए पन्ना भी एक शुभ करक ग्रह के रूप में माना गया है आप पन्ना धारण कर सकते है इसके धारण करने से शिक्षा आदि में उत्तम फल व् व्यवसाय में भी लाभ की प्राप्ति होती है
माणिक्य -माणिक्य धारण करना आप के लिए अधिक उत्तम नहीं है लेकिन कुछ परिस्थियों को छोड़कर माणिक्य धारण करना उचित सा प्रतीत नहीं होता है
पुखराज ---गुरु इस लगन में दो भावो का स्वामी होता है अष्टम और दुवाश का दोनों अशुभ भाव है और वर्ष लग्न में शुक्र का शत्रु होता है पुखराज धारण करने से बचना चाहिए
मूंगा ,मोती भी आप के लिए लाभकारी नहीं होगे
पंडित ध्यान चन्द्र कुश ज्योतिषाचार्य
सम्पर्क -९३१९४००७२१

Share this:

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment