मीन लगन में रतन धारण
पिछले कई दिनों हम रत्नों पर लिख रहे थे ताकि हमारे अनुयाइयो को कुछ लाभ मिल सके और आज हम फिर से आप के सामने है मीन लग्न को लेकर आप को बता सके की आप मीन लग्न वाले सज्जन कोन सा रत्न धारण कर सकते है
आज फिर सब से पहले बात करते है हम माणिक्य की
माणिक्य ------इस लग्न के लिए सूर्य षष्ट भाव का स्वामी होता है सूर्य लगेंश का मित्र भी है इस लग्न में माणिक्य धारण किया जा सकता है लेकिन ये एक अपवाद भी है
मोती ------मीन लग्न में चन्द्र पंचम त्रिकोण का स्वामी है मोती धारण करने से आप को अनेक प्रकार से लाभ मिल सकता है अच्छी कुवालिटी का मोती धारण करे शिक्षा बुध्ही अनेक लाभ
मूंगा -----इस लग्न के लिए मंगल दुसरे भाव व् नवं त्रिकोण का मालिक है इस लग्न में शुभ ग्रह है सभी प्रकार के सुख मिलेगे
पन्ना ------मीन लग्न के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम का स्वामी है कुछ दोष भी आ जाता है दो केन्द्रों का स्वामी होने से यदि बुध दुसरे पांचवे दशवे एकादश में हो तो पन्ना धारण करने में कोई भी बुरे नहीं है लेकिन एक बात ध्यान रखे जिसकी आयु निकट हो उसे पन्ना धारण नहीं करना चाहिए
पुखराज -----ये लग्नेश है जातक पिला पुखराज धारण कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकता है ये आप का जीवन रत्न है शुभ फलो की प्राप्ति के लिए आप पुखराज धारण करे लाभ ही लाभ है हीरा-----ये रत्न आप के लिए उचित नहीं है आप को हीरा कभी भी धारण नहीं करना चाहिए \इस के बाद बात करते है [नीलम की -----ये आप के अशुभ ग्रह है आप को नीलम धारण नहीं करना चाहिए
रत्नों पर आज हमारा १२ के १२ लग्नो विश्लेषण समाप्त होता है इस बाद हम किसी दुसरे विषय पर आयेगे जल्दी ही आप इन्तजार करे
अधिक जानकारी के लिए आप हम से सम्पर्क कर सकते है परन्तु समय निश्चित करे
पंडित ध्यान चन्द्र कुश ज्योतिषाचार्य
कुश ज्योतिष अनुसन्धान संस्थान
१५ फ उपरी मंजिल -पालिका बाजार
मुज़फ्फर नगर [उत्तर प्रदेश ]
सम्पर्क ---भ्रमण धवनी -----९३१९४००७२१